मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार बड़वानी पहुंचे प्रेम सिंह पटेल, हुआ जोरदार स्वागत - बड़वानी पहुंचे प्रेमसिंह पटेल

प्रेम सिंह पटेल कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जिले पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है. प्रेमसिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि किसी को अब चिंता करने की जरूरत नहीं हैं.

Cabinet Minister Prem Singh
कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह

By

Published : Jul 11, 2020, 9:01 PM IST

बड़वानी। मध्यप्रदेश में पिछले 5 बार से विधायक रहते प्रेम सिंह पटेल कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जिले पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है. आदिवासी विधानसभा बड़वानी से पांच बार के विधायक प्रेम सिंह पटेल को लंबे इंतजार के बाद शिवराज सरकार में मंत्री बनाया गया है. मंत्री बनने के बाद विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर प्रेमसिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि किसी को अब चिंता करने की जरूरत नहीं हैं.

कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह का संबोधन

43 साल के लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने बड़वानी विधानसभा के विधायक को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि मुझे भी भरोसा नहीं था कि मुझे मंत्री पद मिलेगा, लेकिन अब किसी को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 महीने में कांग्रेस सरकार में काफी उपेक्षा हुई है, लेकिन अब किसी भी कार्यकर्ता का कोई काम नहीं रूकेगा.

बता दें कि विधायक प्रेमसिंह पटेल को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार गृह जिले पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया. बड़वानी विधानसभा क्षेत्र में बाबा व महोदय के नाम से मशहूर प्रेमसिंह पटेल को प्रदेश सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं अब निमाड़ में बड़वानी राजनीति का बड़ा केंद्र बनकर उभरा है, क्योंकि यहां से लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद व अब कैबिनेट मंत्री का दर्जा जनप्रतिनिधियों को मिला है, जिसके चलते स्थानीय लोगों की महत्वाकांक्षा काफी बढ़ गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details