बड़वानी।शहर में लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते 28 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जिसके चलते व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. कचहरी रोड पर दो परिवार कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिसके चलते मुख्य मार्ग से आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है.
व्यापारियों में आक्रोश, कंटेनमेंट जोन से प्रभावित हो रहा कारोबार - barwani news
बड़वानी में बढ़ते संक्रमण के चलते 28 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इनकी वजह से व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है. जिसके बाद अब व्यवसायी आक्रोशित होने लगे हैं.
![व्यापारियों में आक्रोश, कंटेनमेंट जोन से प्रभावित हो रहा कारोबार Outrage among traders](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8288114-thumbnail-3x2-img.jpg)
कचहरी रोड़ के व्यापारी आए दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के निकलने का खमियाजा भुगत रहे हैं. जिसके चलते उनका व्यवसाय चौपट हो रहा है. इस बात को लेकर कंटेनमेंट हटाने की मांग कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होते देख उनका धैर्य जवाब दे गया है. कचहरी रोड़ के व्यवसायियों ने इक्क्ठा होकर मार्ग खोलने की बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. जिसकी सूचना पर कोतवाली से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. व्यापारियों की मांग थी कि उक्त स्थान से बेरिकेड्स हटाकर केवल कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर के सामने ही लगाए जाएं, जिससे व्यापारियों को दुकानें खोलने में सुविधा हो सके.
वार्ड पार्षद का कहना है कि जिस स्थान पर कोरोना पॉजिटिव आए हैं, वो लोग इलाज के बाद घर आ गए हैं. इसलिए व्यापारी उनके घरों के आगे कंटेनमेंट जोन बनाने की मांग कर रहे हैं. कोतवाली पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने कहा कि अधिकारियों से बात की गई है, जल्द ही व्यापारियों की समस्या का समाधान हो जाएगा. फोन पर कंटेनमेंट हटाने की बात पर उत्साहित व्यापारियों ने स्वयं ही बेरिकेड्स हटा दिए हैं.