बड़वानी। देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पानसेमल द्वारा नगर में स्थापित एटीएम महीने भर से बंद पड़े हैं, जिसके शटर पर ताला लगा हुआ है. साथ ही बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित एटीएम में भी 24 घंटे में ही रुपया खत्म हो जाता है. फिर 4 से 6 दिनों तक उक्त एटीएम भी खाली ही रहता है, जिससे ग्राहकों को रुपया नहीं मिलने से मजबूरन बैंक और उसके सेंटरों में लंबी कतारें लगाकर कड़कड़ाती धूप में खड़े रहने को मजबूर होना पड़ रहा है.
बड़वानी : पानसेमल नगर के दोनों एटीएम बंद, ग्राहकों को हो रही परेशानी - Money in Barwani's ATM ends
बड़वानी के अंतर्गत पानसेमल नगर में शासकीय बैंकों के दो एटीएम संचालित हैं लेकिन इनमें से एक एटीएम महीने भर से बंद होने और दूसरे में बार-बार जल्द ही रुपया खत्म हो जाने से ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बताया जा रहा है कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित एटीएम मशीन में एक बेल्ट टूट गया है, जो केवल मुंबई में ही उपलब्ध होता है. वहीं लॉकडाउन के कारण मुंबई जा कर बेल्ट लाना संभव नहीं हो पा रहा है, जिस कारण मशीन चालू नहीं हो पा रही है.
वहीं नगर में दोनों एटीएम की ऐसी स्थिति के कारण ग्राहकों को दोहरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर घंटों लंबी कतार में धूप में खड़ा रहना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर समय सीमा में दुकानें बंद हो जाने से जरूरी सामान खरीद पाना भी मुश्किल हो रहा है.