बड़वानी। इस्लाम के पाक महीने रमजान के समापन पर जिले भर में बोहरा समाज ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद की नमाज अदा की. बोहरा समाज जनों ने अपने-अपने घर में ईद की नमाज अदा की. साथ ही मोबाइल फोन के माध्यम से सैयदना साहब द्वारा दी गई वॉयस का ऑनलाइन प्रसारण देखा और सुना गया.
बोहरा समाज ने सादगी से मनाई ऑनलाइन ईद ऑनलाइन मनाया गया ईद का त्योहार
शहर में बोहरा समाज ने सरकार की गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, घरों में ही सादगी से ईद का त्योहार मनाया. समाज के वरिष्ठ जन इकबाल कापड़िया ने बताया कि 70 साल की उम्र में पहली बार इस प्रकार ईद मनाई. मोबाइल फोन पर ऑनलाइन धर्मगुरु मुफदल मौला ने मजहब की बातें बताईं. कुरान की तिलावत नाम से की जाने वाली इबादत, जो पूरी रात मस्जिद में होती है, इस बार इबादत की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन हुई. वहीं ईद पर बधाई देने के लिए भी एक-एक व्यक्ति ही घर पर जा रहा था.
मोबाइल फोन पर सुनी धर्मगुरू की बातें
शहर में बोहरा समाज ने पवित्र रमजान माह के समापन पर ईद का त्योहार सादगीपूर्ण तरीके से मनाया. लॉकडाउन के चलते मोबाइल फोन पर धर्मगुरु की बातें सुनी और मोबाइल फोन के माध्यम से ही एक दूसरे को ईद की बधाई दी.