मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी का प्रदेशव्यापी खेत-धरना प्रदर्शन, किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा - बड़वानी न्यूज

बड़वानी में बीजेपी ने किसानों के मुद्दे को लेकर खेत धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर किसानों और बेराजगार युवाओं को छलने का आरोप लगाया है.

BJP protest demonstration
बीजेपी का धरना प्रदर्शन

By

Published : Dec 14, 2019, 6:24 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 7:45 PM IST

बड़वानी। किसानों की समस्याओं और प्रदेश की कमलनाथ सरकार की वादाखिलाफी को लेकर 14 दिसंबर को बीजेपी मंडल स्तर पर धरना प्रदर्शन कर रही रही है. जिसके तहत बीजेपी किसानों के खेत और सोसायटियों पर धरना प्रदर्शन कर रही है. जिले के पानसेमल में भी बीजेपी ने धरना प्रदर्शन किया. जिसमें बीजेपी ने किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा.

बीजेपी का धरना प्रदर्शन

जिला महामंत्री श्याम बडे ने बताया कि इस धरना प्रदर्शन से बीजेपी प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किए हुए है. श्याम बडे ने कहा है कि वर्तमान सरकार चुनाव में किए वादों को पूरा नहीं कर पा रही है. साथ ही उनका कहना है कि किसान खाद के लिए परेशान हैं. लेकिन सरकार खाद की पूर्ति के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है.

श्याम बडे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी भत्ते के लिए अभी तक कार्य योजना नहीं बनाई गई है. जिससे सरकार की नीयत पर संदेह होता है. धरना प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शितोले, जिला महामंत्री श्याम, मंडल अध्यक्ष सचिन चौहान, वरिष्ठ नेता निंबा सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 14, 2019, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details