मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी में बीजेपी नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

बड़वानी शहर में लगातार बढ़ रहें कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अब तक कुल 17 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसमें मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी भी शामिल हैं, इसके बाद भी जिले में अंबेडकर जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन ना करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया.

BJP's public representatives gathered during lockdown to celebrate Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti
लॉक डॉउन के दौरान भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने इकट्ठा होकर मनाई डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती

By

Published : Apr 15, 2020, 9:40 AM IST

बड़वानी। जिले में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. अब तक कुल 17 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसमें मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी भी शामिल हैं. बावजूद इसके जिला मुख्यालय पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा दी.

अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ,विधायक प्रेमसिंह पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन न करते हुए भीड़ के रूप में इकट्ठा हुए, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की आवाम से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और घर में ही रहने की अपील कर रहे हैं और ऐसे में उनकी ही पार्टी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों का इस तरह इकट्ठा होना उनके निर्देशों का माखौल उड़ाने के बराबर है.

बता दें कि, इन दिनों लगातार कोरोनावायरस के प्रकरण सामने आने के चलते बड़वानी जिला रेड जोन में शामिल किया गया है, इसके बावजूद भी जनप्रतिनिधियों का इस तरह जमा होकर कार्यक्रम आयोजित करना संक्रमण फैलने की वजह बन सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details