बड़वानी। कोरोना वायरस के मामले मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं, जनप्रतिनिधि भी क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं. इस दौरान खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मरकज की घटना पर सवालिया निशाना खड़े करते हुए कहा कि इस घटना ने पूरे देश को मुश्किल में डाल दिया है.
गजेंद्र पटेल, बीजेपी सांसद सांसद गजेंद्र पटेल दिल्ली के मरकज में तबलीगी मुस्लिम समाज द्वारा बरती गई लापरवाही पर कहा कि यह समय कोरोना महामारी से देश को बचाने की चिंता का विषय है, नागरिकों को सुरक्षित रखने की चिंता का विषय है, तबलीगी समाज के लोगों को भी इस पर चिंता करनी थी. लेकिन इस समाज के शिक्षित व प्रबुद्ध लोगों ने भी लापरवाही बरती. 22 मार्च के बाद देशभर में लॉकडाउन है तो समाज द्वारा ऐसा कृत्य देशभक्ति का परिचायक नहीं है, यह किसी समाज विशेष की जागरूकता का परिचय नहीं है, इस तरह का काम देश विरोधी काम स्वीकार नहीं किया जाएगा.
बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पीएम और सीएम रिलीफ फंड में राशि भी जमा की है. उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों में ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर वायरस से बचाव विचार विमर्श किया है. इसके अलावा जिलेभर में चल रहे लॉकडॉउन का भी सख्ती से पालन कराने की कोशिश की जा रही है.
लॉकडाउन में फंसे लोगों को मुहैया कराई जा रही सुविधाएं
गजेंद्र पटेल ने कहा कि बड़वानी और खरगोन जिला महाराष्ट्र बार्डर से सटा हुआ है. इसलिए लॉकडाउन में जो लोग जिलों में फंसे हैं, उन्हें पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में अधिकारियों से चर्चा भी की है. सांसद ने अपनी सांसद निधि से प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए की राशि कलेक्टर के माध्यम से दी है, जबकि 2 माह का वेतन भी राहत कोष में जमा कराया है.