बड़वानी। पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर बड़वानी में स्थानीय रामकुलेश्वर मंदिर परिसर में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई. इस दौरान खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ने पौधरोपण कर सदस्यता अभियान की शुरुआत की. गजेंद्र पटेल ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अलग-अलग राज्यों में बंटे देश को जोड़ने का अभियान चलाया था.
पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पौधरोपण कर सांसद ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता - एमपी न्यूज
श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर बड़वानी में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई. इस दौरान खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ने पौधरोपण भी किया.
मुखर्जी की जयंती पर बीजेपी पूरे देश में हर बूथ पर 5-5 पौधे लगाकर संदेश दे रही है कि वृक्षारोपण के माध्यम से देश में हरियाली रहे-खुशहाली रहे. लोकसभा में पहली बार बोलते हुए सांसद पटेल ने जिले को रेल लाइन से जोड़ने वाली एकमात्र रेल लाइन इंदौर-मनमाड़ की मांग की थी, जिसका जिक्र वर्तमान बजट में नहीं किया गया, लेकिन सांसद का कहना है कि वित्त मंत्री ने 300 किमी के दायरे वाली छोटी रेल लाइन को पूरा करने की बात कही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले कार्यकाल में इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन की स्वीकृति दी थी जो 350 किमी के दायरे में आती है.