मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता के भाई ने किया सरेंडर, पुलिस पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप - आरोप

बड़वानी में भाजपा नेता संजय यादव के भाई जीतू यादव ने राजपुर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया और पुलिस पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए न्यायिक हिरासत की मांग की है.

जीतू यादव

By

Published : Jul 12, 2019, 5:56 AM IST

बड़वानी। जिले के सेंधवा निवासी बीजेपी नेता संजय यादव के भाई जीतू यादव ने अपने दो साथियों के साथ राजपुर न्यायालय में समर्पण कर दिया. आरोपी अवैध हथियार रखने के मामले में कई दिनों से फरार चल रहे थे. आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए न्यायिक हिरासत की मांग की है.

बीजेपी नेता के भाई ने किया सरेंडर, पुलिस पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप

यह है पूरा मामला
जानकारी के मुतबिक नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों के साथ पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया था, जिसमें बीजेपी नेता यादव और उसके भाई का नाम आया था, जिसके बाद पुलिस ने सेंधवा में दारू गोदाम स्थित घर पर दबिश देकर अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा था. तब से ही दोनों भाई और उसके साथी फरार चल रहे थे. पुलिस ने फरार आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम भी रखा था, फिलहाल जीतू और उसके साथी पवन उर्फ मट्ठा और पाप्या टेंकर ने राजपुर न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जहां से उन्हें केंद्रीय जेल बड़वानी भेज दिया गया.


जीतू यादव के वकील का आरोप है कि पुलिस से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है, उनके साथ कुछ भी हो सकता है इसलिए न्यायालय के समक्ष पेश होकर समर्पण किया है. हालांकि, बीजेपी नेता संजय यादव अब भी फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details