बड़वानी। जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया. पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य ने सेंधवा में कहा कि, पूर्व सीएम कमलनाथ ने वाणिज्य मंत्री रहते लघु उद्योग कुटीर कानून में संशोधन कर चीन को फायदा पहुंचाया था, जिससे भारतीय लघु एवं कुटीर उद्योग चौपट हो गया था और करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए थे.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका कमलनाथ का पुतला, चीन को फायदा पहुंचाने का लगाया आरोप - कमलनाथ का पुतला दहन
बड़वानी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोर्ट चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया, साथ ही आरोप लगाया है कि, कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री रहते हुए चीन को फायदा पहुंचाया.
आर्य का कहना है कि, पूर्व मुख्यमंत्री ने देश में आवश्यक पूर्ति होने के बावजूद चीन के माल पर आयात शुल्क में 40 से 200 प्रतिशत तक की भारी कटौती की थी. वर्ष 2008 में कमलनाथ ने मंत्री रहते चीन को आर्थिक लाभ पहुंचाया था और अनेक वस्तुओं के आयात शुल्क में कमी की गई थी, उसी एवज में राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन द्वारा करोड़ों रुपये दान स्वरूप दिए गए.
उन्होंने कहा कि गलवान की घटना के बाद कांग्रेस चीन की भाषा बोल रही है, जबकि सैनिकों की झड़प और शहादत उन्हें नहीं दिख रही है. इस दौरान भाजपा विधायक प्रेमसिंह पटेल मौजूद रहे.