बड़वानी। सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल की पहल पर जिले भर में सामाजिक स्तर पर कोरोना केयर सेंटर खोले जा रहे हैं. ताकि कोरोना संकट से निपटा जा सके. बीसा नीमा समाज अपने लोगों के इलाज के लिए गोधूली मैरिज गार्डन में कोरोना केयर सेंटर का शुभारंभ करने जा रहा है. समाज के पीड़ितों का इलाज यहां पर हो सकें. इस पहल की कलेक्टर ने भी तारीफ की है.
बीसा नीमा समाज के पदाधिकारियों के साथ सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल, कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ गोधूली मैरिज गार्डन का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी ने मैरिज गार्डन में उपलब्ध कक्षों, हाल और स्वच्छता परिसर का जायजा लिया, जहां कोविड केयर सेंटर के रूप में उपयुक्त पाए जाने के बाद मौके पर ही बीसा नीमा समाज के पदाधिकारियों को साधन सम्पन्न बनाने के लिए कहा गया.