बड़वानी।पलसूद में निवाली रोड पर थाने से कुछ दूरी पर तेज गति से आ रहे डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद डंफर चालक मौके से फरार हो गया.
डंफर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, गुस्साए लोगों डंफर को किया आग के हवाले - पलसूद में निवाली रोड
बड़वानी जिले के पलसूद में तेज गति से आ रहे डंफर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने युवक की लाश सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया.
डंफर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने डंफर को आग के हवाले कर दिया और डंफर मालिक को बुलाने के लिए युवक की लाश को सड़क पर रख प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. निवाली, राजपुर और सिलावद थाने से भारी पुलिस बल बुलाया गया.
उग्र होती भीड़ को देख कलेक्टर और एसपी ने मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया. तब जाकर ग्रामीणों ने युवक की लाश सड़क से हटाई. पुलिस ने डंफर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है.