बड़वानी। एक युवक की बाइक पुलिया के नीचे गिर जाने से मौत हो गई. मामला बड़वानी के पानसेमल के खिड़की गांव में तिरछी पुलिया की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक को पानसेमल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार की पुलिया से नीचे गिरने से मौत - Bike falls down from culvert and dies
बड़वानी के पानसेमल के खिड़की गांव में तिरछी पुलिया से अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार युवक की पुलिया से नीचे गिरने से मौत हो गई.
![अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार की पुलिया से नीचे गिरने से मौत Uncontrolled motorcycle rider dies after falling from the culvert](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6097307-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार की पुलिया से नीचे गिरने से मौत
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान रायदास सुभान के रूप में हुई है जोकि सांप खिड़की का रहने वाला बताया जा रहा है. पानसेमल थाना उप निरीक्षक बीएस चौहान ने बताया कि मृतक पानसेमल से अपने घर लौट रहा था जहा खड़की गांव की नदी की पुलिया के मोड़ पर अनियंत्रित होकर उसकी बाइक जा गिरी.
फिलहाल पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.