मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra में शामिल होने पर सरकारी शिक्षक निलंबित, कांग्रेस कार्यकर्ता को आया हार्ट अटैक - mp hindi news

भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेना बड़वानी के एक सरकारी टीचर को महंगा पड़ गया, मध्य प्रदेश सरकार ने टीचर को निलंबित कर दिया, दरअसल टीचर राजेश कन्नोजे ने जरूरी काम का हवाला देकर छुट्टी मांगी थी, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं थीं. वहीं आगर-मालवा जिले के सुसनेर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जा रहे एक कांग्रेस कार्यकर्ता की शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

Teacher suspended for joining bharat Jodo Yatra
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर शिक्षक निलंबित

By

Published : Dec 3, 2022, 9:37 PM IST

बड़वानी/आगर-मालवा।मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra MP) में शामिल होने पर एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी है. शिक्षक राजेश कन्नोजे ने 24 नवंबर को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन किया. यात्रा में भाग लेने के एक दिन बाद 25 नवंबर को शिक्षक को निलंबित कर दिया गया, सोशल मीडिया पर उनके निलंबन आदेश के सामने आने के बाद यह मामला सामने आया.

काम का हवाला देकर ली थी छुट्टी:जनजातीय मामलों के विभाग के सहायक आयुक्त एनएस रघुवंशी ने बताया कि ''कन्नोजे को नियमों के उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया गयाा. उन्होंने जरूरी काम का हवाला देकर छुट्टी मांगी थी, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं थीं. वहीं राज्य कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने एक ट्वीट में कहा कि शिवराज सरकार ने कर्मचारियों को RSS की शाखाओं में भाग लेने की अनुमति दी है, लेकिन एक आदिवासी राजेश कन्नोजे को 'तीर-कामन' देने के लिए निलंबित कर दिया है.

Bharat Jodo Yatra कांग्रेस MLA के बेटे की राहुल से गुहार, बोला-मेरे पिता को बचाओ, BJP ने साजिश कर फंसाया

कांग्रेस कार्यकर्ता की हार्ट अटैक से मौत:आगर-मालवा जिले के सुसनेर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जा रहे एक कांग्रेस कार्यकर्ता की शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि उसकी पहचान राजगढ़ जिले के जीरापुर कस्बे के निवासी मांगीलाल शाह (55) के रूप में हुई है. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर मनीष कुरील ने कहा, "वह आगर-मालवा जिले के सुसनेर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्हें सुसनेर सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने कहा कि डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम कराने पर जोर दिया लेकिन उनके समर्थक शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details