मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी: सीमावर्ती चेकपोस्ट पर बढ़ाई गई सख्ती, SP ने नाकाबंदी को बढ़ाने के दिए निर्देश - lockdown

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर सख्ती बरती जा रही है. सभी जिलों की मीमाएं सील हैं. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. ऐसे में बड़वानी और महाराष्ट्र की सीमावर्ती चेकपोस्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पढ़िए पूरी खबर..

barwani news
बड़वानी

By

Published : Apr 27, 2020, 10:05 PM IST

बड़वानी। महाराष्ट्र में कोरोना कहर बरपा रहा है. ऐसे में महाराष्ट्र की सीमा से सटे जिलों में नाकाबंदी सख्त कर दी गई है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पुलिस के जवान लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात हैं. ऐसे में सोमवार को एसपी ने पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाया और क्षेत्र में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी.

महाराष्ट्र की सीमा से सटे 3 चेक पोस्ट पर पुलिस के जवान दिनरात पहरा दे रहे हैं. राजमार्ग पर स्थित पश्चिमी चेक पोस्ट, भमराटा फाटक, खेतिया-शहादा तथा दक्षिणी चेक पोस्ट मालकातर को और अधिक सख्त कर दिया गया है, जिससे कि पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग की मेहनत बेकार न जाए.

क्षेत्र में सुरक्षा का जायजा लेकर पुलिस थाना पानसेमल पहुंचे जिला पुलिस कप्तान डीआर तेनिवार ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर नाकाबंदी और सख्त कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details