मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Twins Girls: बड़वानी में सीने से जुड़ी 2 बच्चियों का जन्म, डॉक्टर भी हैरान - बड़वानी सीने से जुड़ी 2 बच्चियों का जन्म

बड़वानी के जिला अस्पताल में सोमवार रात को एक महिला ने दो जुड़वा बालिकाओं को जन्म दिया, जिनका शरीर एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है. ऑपरेशन से हुई डिलीवरी में बच्चियों को देखकर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर भी हैरान रह गए.

Barwani Twins girls
बड़वानी सीने से जुड़ी 2 बच्चियों का जन्म

By

Published : Jan 11, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Jan 11, 2023, 7:30 AM IST

बड़वानी।महिला अनिता पति आशु ग्राम रेहगुन निवासी हैं, महिला और उसका पति गुजरात में मजदूरी करने जाते हैं. करीब 3 वर्ष पूर्व उनका विवाह हुआ था. और अब पहली बार प्रसुति हुई है. डिलीवरी के लिए वो दो माह पूर्व ही गुजरात से अपने ग्राम रेहगुन लौटे थे, इस दौरान सोमवार रात्रि महिला को प्रसव पीड़ा हुई. इसके बाद सबसे पहले महिला को मेणीमाता स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, वहां से बड़वानी रेफर किया. यहां करीब 1 घंटा भर्ती रहने के बाद उसे प्रसव पीड़ा शुरू होने लगी. प्रारंभ में डॉक्टर ने लेबर रुप में नार्मल डिलीवरी का प्रयास किया, लेकिन मामला गंभीर होने पर ऑपरेशन के माध्यम से डिलवेरी की गई. इसमें महिला ने 2 बच्चियों को जन्म दिया.

बड़वानी सीने से जुड़ी 2 बच्चियों का जन्म

बड़वानी का पहला ऐसा मामला:ऑपरेशन करने वाली डॉ. प्रतिभा अवास्या ने बताया कि दोनों ''जुड़वाँ बच्चियों का प्रारंभिक वजन 3.600 ग्राम था''. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मनोज खन्ना ने बताया कि''ऐसा केस संभवत: बड़वानी जिले में पहली बार सामने आया है. इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञों की निगरानी में जच्चा-बच्चा की उच्च स्तरीय जांच की गई. बच्चियों को सांस लेने में तकलीफ होने पर इंदौर रेफर किया है. वहीं ऑपरेशन के बाद अनिता बाई स्वस्थ थी.''

दो मुंह और तीन हाथ के बच्चे ने लिया जन्म, सोनोग्राफी में दिखे थे जुड़वा बच्चे, आप भी रह जाएंगे हैरान

अब तक की नौकरी में पहली बार ऐसा केस देखा:महिला अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतिभा आवस्या ने बताया कि ''सोमवार रात्रि 8 बजे अनिता को प्रसव पीड़ा होने पर बड़वानी लाया गया था. इसके एक घंटे बाद उसे तेज प्रसव पीड़ा उठने लगी. इस दौरान उसे लेबर रुम ले जाकर नार्मल डिलीवरी का प्रयास किया, लेकिन मामला गंभीर दिखाई देने पर ऑपरेशन करना पड़ा. सोमवार रात्रि करीब 12 बजकर 9 मिनट पर महिला ने दो जुड़वा लड़कियों को जन्म दिया. हालांकि इस दौरान दोनों बच्चियों का शरीर जुड़ा हुआ विकसित हुआ है. शरीर के अंदरूनी अंगों की क्या स्थिति हैं, इसका इंदौर में पता चल सकेगा. बच्चियों को सांस लेने में तकलीफ होने पर इंदौर रेफर किया है''.

Last Updated : Jan 11, 2023, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details