मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Barwani Road Accident: मवेशियों को बचाने के चक्कर में पलटकर नाले में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, तीन की मौत, 5 लोग घायल - बड़वानी में नाले में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली

Three dies in Road Accident in Barwani: बड़वानी में बड़ा सड़क हादसा हो गया. गोवंश को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटकर नाले में गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरु कर दी है.

Three killed in road accident in Barwani
बड़वानी में सड़क हादसे में तीन की मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 8, 2023, 10:25 PM IST

बड़वानी, (भाषा-पीटीआई)। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में रविवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के नाले में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि गोवंश के अचानक सामने आ जाने के कारण यह हादसा हुआ. पीड़ितों में से सात कपास के खेत में काम करने जा रहे थे, तभी जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर कपाड़िया खेड़ी रोड पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पलट कर नाले में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली:अधिकारी ने बताया कि ''घटना जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर कपाड़िया खेड़ी रोड पर हुई. ट्रैक्टर-ट्रॉली का ड्राइवर मोड़ पर टर्न ले रहा था, तभी अचानक एक-दो गोवंशीय सड़क पर आ गए. परिणामस्वरूप, चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट कर एक नाले में गिर गई. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच घायल हो गए.

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी: अधिकारी ने बताया कि आठ पीड़ितों में से सात मजदूर थे जो कपास तोड़ने जा रहे थे. ठीकरी पुलिस थाने के निरीक्षक विक्रम सिंह बामनिया ने बताया कि घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतकों की पहचान अमित पाटीदार, अनिल सिंह और साजन के रूप में की है.

Also Read:

बुरहानपुर में सूने घर से लाखों की चोरी:बुरहानपुर जिले के गणपति थाना क्षेत्र के मोमिनपुरा में चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया. बदमाशों ने सोने, चांदी के आभूषण सहित लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने मोहम्मद शोएब बागवान के घर में चोरी की है. शोएब का पैतृक घर राजपुरा में है, कुछ दिन पहले उसके पिता की मौत के बाद से पूरा परिवार पैतृक घर में गया हुआ था, इसलिए मोमिनपुरा वाले मकान में ताला लगा हुआ था. इसका फायदा उठाकर बदमाश घर में घुसे और दो लाख रुपए नकदी और 6 लाख रुपए के सोने चोदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. पड़ोसियों ने ताला टूटा देखकर शोएब को सूचना दी. फरियादी की शिकायत पर गणपति थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को तलाश शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details