मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, कर्ज में डूबे भाइयों ने दिया था वारदात को अंजाम - mp news

बड़वानी जिले में पिछले दिनों साकड़ नहर के पास मिली लाश को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की हत्या मोहीपुरा के रहने मनोज ने की थी. साथ ही एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 11 मोटरसाइकिल जब्त की हैं.

बड़वानी पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, कर्ज में दबे दो भाइयों ने दिया था बारदात को अंजाम

By

Published : Aug 26, 2019, 1:02 AM IST

बड़वानी। पिछले दिनों भमोरी-साकड़ नहर के पास मिली लाश की पहचान धीरेंद्र के रूप में हुई है, जो अंजड़ के समीप मोहनपुरा का रहने वाला था और आरबीएल बैंक लिमिटेड बड़वानी में कार्य करता था. जहां मोहीपुरा के रहने वाले मनोज ने कर्ज से छुटकारा पाने के लिए धीरेंद्र के साथ लूट करके उसकी हत्या कर दी थी.

बड़वानी पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, कर्ज में दबे दो भाइयों ने दिया था बारदात को अंजाम

धीरेंद्र महिलाओं के समूह को निजी ऋण उपलब्ध कराता था और प्रतिमाह उनसे किस्त के पैसों की वसूली करता था. घटना का खुलासा करते हुए डीआईजी ने बताया कि मोहीपुरा के रहने वाले मनोज पर एक लाख का कर्ज था. मनोज ने अपने भाई उदय के साथ धीरेंद्र को मारने की योजना बनाई थी. धीरेंद्र जब वसूली करने के लिए निकला तभी उदय ने उसे अपने घर चलकर किस्त लेने की बात कही और उसे घर ले गया.

जहां बड़ी नहर के पास पहुंचकर दोनों भाईयों ने धीरेंद्र की हत्या कर दी. दोनों धीरेंद्र की हत्या गला रेतकर की थी. हत्या के बाद दोनों ने युवक का शव नहर में फैंक दिया.

बड़वानी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

बड़वानी पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, कर्ज में दबे दो भाइयों ने दिया था बारदात को अंजाम


बड़वानी की कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 11 मोटरसाइकिल जब्त की है. पुलिस को सूचना मिली कि स्थानीय बाईपास पर शनि मंदिर के मंदिर के पास तीन लोग कम दामों में मोटरसाइकिल बेचने की बात कर रहे हैं. पुलिस ने तीनों को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ की, जिस पर उन्होंने 11 मोटरसाइकिल बड़वानी, खरगोन और कुक्षी से चोरी करना कबूल की. बताया जा रहा है कि यह गिरोह अपने शौक पूरे करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करते था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details