बड़वानी। जिले के पार्टी थाना क्षेत्र के अंजराडा गांव में 2 दिन पहले मिली महिला की अधजली लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है, पुलिस का कहना है कि मृतका वारना बाई की हत्या उसके पति और ससुर ने की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला की मिली अधजली लाश, पति-ससुर हत्या के आरोप में गिरफ्तार - barwani Police
बड़वानी जिले में महिला की अधजली लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी सन्तोष सांवले ने बताया कि वारना बाई के बार-बार मायके जाने से पति और ससुर परेशान थे, जिससे नाराज होकर शनिवार की रात दोनों ने उसके साथ मारपीट कर दी, जिससे महिला बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपियों ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और घर से कुछ दूरी पर किरोसिन डालकर आग लगा दी.
रविवार सुबह महिला के ससुर ने ग्रामीणों के साथ जाकर खुद महिला के जलने की सूचना दी थी. घटना के बाद पूछताछ के दौरान पुलिस को महिला के पति और ससुर पर शक हुआ. जिसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया.