मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की कैद में बड़वानी का सट्टा किंग, बीजेपी नेता बंटी बंसल गिरफ्तार - सट्टा

बड़वानी पुलिस ने बीजेपी नेता बंटी बंसल को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह अवैध रूप से सट्टा चला रहा है.

सट्टा चलाते बीजेपी नेता गिरफ्तार

By

Published : May 2, 2019, 11:49 AM IST

बड़वानी। जिले के अंजड़ में बीजेपी नेता बंटी बंसल को बस स्टैंड पर अवैध सट्टा चलाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से सट्टे का हिसाब भी बरामद किया गया है.

सट्टा चलाते बीजेपी नेता गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बंटी बंसल बस स्टैंड पर अवैध रूप से सट्टे का संचालन कर रहा है. पुलिस ने सूचना मिलते ही इस पर कार्रवाई की और बस स्टैंड पर छापा मार दिया. पुलिस ने बंटी बंसल के पास से सट्टा पर्ची और 1900 रुपए जब्त किए हैं. कुछ दिन पहले ही सट्टे को लेकर बंटी बंसल के भाई पप्पू बंसल के यहां पर भी बड़ी कार्रवाई की गई थी, जिसमें 16 मोबाइल, लाखों की सट्टा पर्ची का हिसाब किताब मिला
था और 6 लोगों को हिरासत में लिया गया था.

बीजेपी नेता बंटी बंसल को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि बंटी बीजेपी की पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष का बेटा है. वो खुद भी भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति का पूर्व सदस्य रह चुका है. वह शहर में सट्टा किंग के नाम से मशहूर है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details