बड़वानी। जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जहां सोमवार को ठीकरी थाना पुलिस ने सेंधवा से अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस लेकर इंदौर जा रहे दो लोगों को हिरासत में लिया है.
बड़वानी: अवैध हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी - ठीकरी थाना पुलिस बड़वानी
बड़वानी जिले की ठीकरी थाना पुलिस ने हरियाणा निवासी दो युवक को सेंधवा से इंदौर की ओर अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.
अवैध हथियारों के साथ आरोपी गिरफ्तार
एसडीओपी रूपरेखा यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ठीकरी पुलिस ने एबी रोड पर स्विफ्ट वाहन में सेंधवा से इंदौर जा रहे दो लोगों को रोक कर तलाशी लेने पर चार पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. पूछताछ में बताया गया कि दोनों आरोपी हरियाणा निवासी हैं.