मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 20 देसी पिस्टल के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार - barwani police arrested 6 accused

बड़वानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में कुल 6 आरोपियों के पास से 20 अवैध देसी पिस्टल और 2 कार जब्त की हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

barwani police arrested 6 accused
बड़वानी पुलिस को मिली सफलता

By

Published : Jun 8, 2021, 7:12 PM IST

बड़वानी।अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त का एक बार फिर बड़वानी पुलिस ने भांडाफोड़ किया है. अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 6 आरोपियों से 20 देसी पिस्टल और 2 कार जब्त किए हैं. सभी आरोपी जिले के वरला थाना क्षेत्र के उमर्टी से हथियार खरीद कर ले जा रहे थे. पकड़े गए आरोपियों में मध्य प्रदेश के शिवपुरी, हरियाणा और राजस्थान के रहने वाले हैं. मामले का खुलासा सेंधवा शहर थाने में पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने किया.

हत्या के इरादे से खरीदी पिस्टल

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 5 जून को वरला रोड ब्रिज पर एक सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया तो उसमें बैठे 4 लोग भागने का प्रयास करने लगे. चारों को पकड़ा गया और तलाशी ली गई तो जगजीत सिंह के कब्जे से 4 देसी पिस्टल, जगबीर उर्फ जग्गा के कब्जे से 4 देसी पिस्टल एक स्विफ्ट डिजायर कार, आरोपी दिनेश के कब्जे से 4 देसी पिस्टल और आरोपी अरुण के कब्जे से 4 देसी पिस्टल जब्त की गई. कुल 4 आरोपियों के पास से 16 देशी पिस्टल और एक कार जब्त की गई है.

17 पिस्टल और 10 कट्टे के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, अवैध फैक्ट्री का खुलासा

वहीं एक अन्य मामले में पंजाब पासिंग कार को रोका गया, जिसमें बैठे 2 व्यक्ति को पकड़कर तलाशी ली गई, जिनके पास से 4 देसी पिस्टल पिस्टल जब्त की गई. कार के अंदर बैठे आरोपी अनिल शर्मा के पास से 2 देसी पिस्टल और कार जब्त की गई है. आरोपी सागर के पास से 2 देसी पिस्टल जब्त की गई, दोनों मामलों में 25 (ए) आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पूछताछ में आरोपी जगमीत सिंह ने बताया कि प्रदीप सिंह को मारने के लिए वह हथियार साथ लाया था, जिसका थाना भादरा जिला बीकानेर राजस्थान में धारा 308 के तहत अपराध पंजीबद्ध है. जब्त की गई पिस्टलें चारों आरोपियों द्वारा प्रदीप सिंह को मारने की मंशा से अपने पास रखी गई थी. वहीं दूसरे मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह हथियार कहां से ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details