बड़वानी।अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त का एक बार फिर बड़वानी पुलिस ने भांडाफोड़ किया है. अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 6 आरोपियों से 20 देसी पिस्टल और 2 कार जब्त किए हैं. सभी आरोपी जिले के वरला थाना क्षेत्र के उमर्टी से हथियार खरीद कर ले जा रहे थे. पकड़े गए आरोपियों में मध्य प्रदेश के शिवपुरी, हरियाणा और राजस्थान के रहने वाले हैं. मामले का खुलासा सेंधवा शहर थाने में पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने किया.
हत्या के इरादे से खरीदी पिस्टल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 5 जून को वरला रोड ब्रिज पर एक सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया तो उसमें बैठे 4 लोग भागने का प्रयास करने लगे. चारों को पकड़ा गया और तलाशी ली गई तो जगजीत सिंह के कब्जे से 4 देसी पिस्टल, जगबीर उर्फ जग्गा के कब्जे से 4 देसी पिस्टल एक स्विफ्ट डिजायर कार, आरोपी दिनेश के कब्जे से 4 देसी पिस्टल और आरोपी अरुण के कब्जे से 4 देसी पिस्टल जब्त की गई. कुल 4 आरोपियों के पास से 16 देशी पिस्टल और एक कार जब्त की गई है.