मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मुक्त होने से एक कदम दूर बड़वानी, 25 मरीज अबतक हो चुके हैं ठीक

बड़वानी जिले में 26 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे. जिसमें से 25 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई है, साथ ही एक ही कोरोना मरीज अब जिले में बचा है.

barwani-one-step-away-from-being-free-from-corona
कोरोना मुक्त होने से एक कदम दूर बड़वानी

By

Published : May 12, 2020, 1:34 AM IST

बड़वानी। जिला बहुत जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाला है. बड़वानी सिर्फ कोरोना मुक्त होने से सिर्फ एक कदम की दूरी पर है. जिले में कुल 26 कोरोना के पॉजिटिव मामले थे. जिसमें से अबतक 24 मरीजों को ठीक किया जा चुका है, वहीं सेंधवा के एक मरीज को भी छुट्टी मिल चुकी है जिसके बाद सिर्फ एक मरीज कोरोना पॉजिटिव बचा है. सभी 25 मरीजों को घर पर रहकर खुद को क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई है.

सेंधवा के एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज को इलाज के बाद इंदौर के अरविन्दो अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, वहीं केवल एक कोरोना पॉजिटिव को जिला के आशाग्राम में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी जाएगी, जिसके बाद बड़वानी पूरी तरह से कोरोना से मुक्त जिला हो जाएगा.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे ने बताया कि बड़वानी में 26 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये थे, इसमें से 25 लोगों को उपचार के बाद नेगेटिव रिपोर्ट आने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. साथ ही उन्होने बताया कि अब मात्र 1 कोरोना वायरस पॉजिटिव का उपचार बड़वानी के आशाग्राम के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. जिसकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव मिली है.वहीं जैसी ही दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उसे भी छुट्टी दे दी जाएगी.

जिला प्रशासन की सक्रियता और जिले के रहवासियों की जागरूकता से जल्द ही बड़वानी कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की कगार पर है. वहीं अगर अब एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिलता है तो और सब ठीक रहा तो बड़वानी कोरोना मुक्त हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details