बड़वानी। जिला बहुत जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाला है. बड़वानी सिर्फ कोरोना मुक्त होने से सिर्फ एक कदम की दूरी पर है. जिले में कुल 26 कोरोना के पॉजिटिव मामले थे. जिसमें से अबतक 24 मरीजों को ठीक किया जा चुका है, वहीं सेंधवा के एक मरीज को भी छुट्टी मिल चुकी है जिसके बाद सिर्फ एक मरीज कोरोना पॉजिटिव बचा है. सभी 25 मरीजों को घर पर रहकर खुद को क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई है.
सेंधवा के एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज को इलाज के बाद इंदौर के अरविन्दो अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, वहीं केवल एक कोरोना पॉजिटिव को जिला के आशाग्राम में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी जाएगी, जिसके बाद बड़वानी पूरी तरह से कोरोना से मुक्त जिला हो जाएगा.