बड़वानी।जिले के अंजड़ में कलयुगी बेटे ने बुढ़ापे में अपनी मां का सहारा बनने की बजाए उसे दर दर की ठाकर खाने के लिए बेसहारा छोड़ दिया. 75 वर्षीय महिला बुढ़ापे में अपने हक के लिए दर-ब-दर भटक रही है. बेटे के दुर्व्यवहार के कारण बुजुर्ग मां अपनी शिकायत लेकर अंजड़ थाने पर पहुंची और अनुविभागीय अधिकारी के सामने अपना दुखड़ा सुनाया. (75 years old women registered fir against son)
टीन शेड हटाकर किराए के मकान में किया शिफ्ट: अंजड़ की रहने वाली बुजुर्ग महिला अपने बेटों से परेशान होकर अपनी शिकायत लेकर अंजड़ पुलिस थाने पर पहुंची. यहां पर महिला ने बताया कि उसके पुत्र उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. बुढ़ापे में उसे खाने के लाले तो पड़े ही हैं उसके सिर से आसरा भी चला गया है. बुजुर्ग महिला ने बताया कि, वह जिस मकान में रहती थी, वहां टीन शेड लगा था, लेकिन टीन शेड हटाकर किराए के मकान में शिफ्ट कर दिया गया है और 1 माह का किराया देने के बाद बेटे ने किराया देना बंद कडर दिया है. (Barwani kalyugi son)