मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी को मिली कोरोना से राहत, 384 की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 32 का इंतजार - स्वास्थ्य विभाग

बड़वानी से भेजे गये कोरोना के सैम्पल में से 66 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और इनमें कोई भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है, रिपोर्ट्स आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

Barwani got relief from Corona
कोरोना से राहत

By

Published : Apr 21, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 12:55 AM IST

बड़वानी। जिले में मंगलवार का दिन भी सुकून भरा रहा और इस दिन जिले से भेजे गये सैम्पल में से 66 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शहर में बीते चार दिनों से कोई भी कोरोना पॉजिटिव प्रकरण सामने नहीं आया है. इसके अलावा अधिकांश प्रशासनिक अधिकारियों की रिपोर्ट भी लगातार नेगेटिव आ रही है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

359 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव , 32 का आना बाकी

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अभी तक जिले में 416 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये थे, इसमें से अभी तक 359 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जबकि अभी मात्र 32 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

9 इलाके कंटेनमेंट घोषित

कोरोना वायरस से प्रभावित 24 लोगों के रहवास स्थल को कंटेनमेंट एरिया घोषित किये गये हैं और इस कंटेनमेंट क्षेत्र में लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित किया गया है, वहीं स्वास्थ्य विभाग का अमला भी घर-घर जाकर लोगों का सर्वे कर रहा है. इस दौरान कोरोना वायरस प्रभावितों के संपर्क में आये लोगों की भी जानकारी संकलित की जा रही है, हालांकि 24 पॉजिटिव लोगों में कुछ की सेकेंड रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

होम्योपैथी दवाई किया गया वितरण

जिले में बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र में आयुष विभाग के द्वारा घर-घर पहुंचकर लोगों को कोरोना वायरस की रोकथाम में अनुसंशित होम्योपैथी दवाई का वितरण किया गया और साथ ही लोगों को बताया गया की, वे इस दवाई का किस प्रकार सेवन करें.

Last Updated : Apr 22, 2020, 12:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details