मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दूसरे चरण में बड़वानी जिला प्रशासन सख्त, जिले की चारों ओर की सीमाएं सील - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बड़वानी जिले में लॉकडाउन 2.0 की घोषणा के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है और जिले के चारों दिशाओं को सील कर दिया गया है.

Barwani district administration strict
लॉकडाउन के दूसरे चरण में बड़वानी जिला प्रशासन सख्त

By

Published : Apr 15, 2020, 6:00 PM IST

बड़वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 3 मई तक देशभर में लॉकडाउन 2.0 की घोषणा की गई है. इसी के साथ बड़वानी जिले में भी टोटल लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. पूरे जिले में इस समय टोटल लॉकडाउन है, हालांकि प्रशासनिक अधिकारी के अलावा ऐसे लोग जो अपनी समस्याओं के चलते बाहर दिखाई दे रहे हैं, उन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा समझाइश के बाद घर भेजा जा रहा है.

बड़वानी जिले के लिए राहत वाली खबर ये है कि हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गई एक महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके साथ ही 90 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. हालांकि कुछ लोगों को जिला प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर क्वॉरेंटाइन किया है. इसमें ऐसे लोग शामिल हैं जो, कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में थे. जिसके चलते जिला प्रशासन ने उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते बड़वानी व सेंधवा में कर्फ्यू जारी है, साथ ही प्रशासनिक स्तर पर पुलिस विभाग के कर्मचारी शहर के हर चौराहे पर मुस्तैद हैं और आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details