बड़वानी। नए साल की शुरुआत में एसपी दीपक कुमार शुक्ला के नेतृत्व में 3 एसडीओपी व थाना प्रभारियों की टीम ने अलसुबह जिले में एक साथ कई स्थानों पर दबिश देते हुए बड़ी संख्या में अवैध हथियार व निर्माण सामग्री बरामद की है. अवैध हथियारों की तस्करी के लिए कुख्यात वरला थाना क्षेत्र में उमर्टी और पलसूद के उंडी खोदरी से 41 हथियार जब्त किए साथ ही 7 सिकलीगर को भी पकड़ने में सफलता लगी है. (Police got big success during dabish)
जब्त किए हथियारों की कीमत 6 लाख रुपएःपकड़े गए हथियारों की कीमत 6 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है. इनमें देसी पिस्टल 14 नग, रिवाल्वटर 02, देसी बारह बोर 18 कट्टे, एक 12 बोर का जिंदा कारतूस, 7अर्द्ध निर्मित पिस्टल व हथियार निर्माण सामग्री बरामद की है. इस कार्रवाई में पलसूद से 4, वरला से 2 तथा सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र से 1 सिकलीगर को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. पकड़े गए एक आरोपी पर पहले से 3 हजार रुपए घोषित है. सिकलीगर इस तरह के हथियार बनाने में माहिर होते हैं. यह लोग इंदौर से सटे क्षेत्रों के आस-पास अपना निवास बनाकर रहते हैं. इनमें से कई बंजारों की तरह इधर से उधर घूमते रहते हैं. (41 fire arms seized) (value of seized weapons is Rs 6 lakhs)