बड़वानी।जिले के राजपुर में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. लोअर गोई परियोजना के तहत राजपुर बड़वानी में भू-अर्जन, भू-सर्वे, शासकीय क्लीयरेंस लेने के लिए अधिकृत फर्म के ठेकेदार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया (Barwani officers taking bribe from farmer). फिलहाल इस मामले में एक अन्य व्यक्ति को भी आरोपी बनाया गया है. फरियादी राजपुर गांव निवासी गिरधारी खुशवाह से.
किसान से रिश्वत लेते आरोपी गिरफ्तार: लोअर गोई परियोजना और नर्मदा घाटी प्रोजेक्ट राजपुर में भू अर्जन, भू-सर्वे और शासकीय क्लीयरेंस के लिए अधिकृत मेसर्स अंबरीश कुमार त्रिपाठी फर्म को टर्न का कांट्रेक्ट दिया गया था. इस फर्म के द्वारा कई वर्षों से भू-सर्वे और भू अर्जन का कार्य किया जा रहा है. पीड़ित गिरधारी कुशवाह के खेत से नहर निकालने से मुआवजे की राशि 23 लाख 57 हजार 850 रुपए देने के बदले 3 लाख 37 हजार रुपए की मांग फर्म के सुरेश बरोठ ने की थी. आरोपी ने आवेदक को बताया कि, उसके खेत से नहर जा रही है, जिसके लिए उसे 3.37 लाख रुपए देने पर ही मुआवजा मिलेगा.