बड़वानी।इन दिनों जिला प्रशासन द्वारा वृक्षविहीन पहाड़ियों को चिन्हित कर वहां बारिश को देखते हुए पौधरोपण किया जा रहा है. इसी कड़ी में कलेक्टर ने कादवी पहुंच कर आजीविका संवर्धन पौधारोपण स्थल का दौरा किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बड़वानी: कलेक्टर ने आजीविका संवर्धन पौधारोपण स्थल किया निरीक्षण - आजीविका संवर्धन के तहत फलदार पौधारोपण
बड़वानी जिले में आजीविका संवर्धन के तहत फलदार पौधारोपण के लिए सत्यापन किया जा रहा है. जिसको लेकर कलेक्टर ने चयनित स्थानों का दौरा कर आजीविका समूह की महिलाओं से चर्चा की.
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और जिला पंचायत सीईओ ने राजपुर विकासखंड के ग्राम कादवी पहुंचकर आजीविका संवर्धन पौधारोपण स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की. वहीं मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को हिदायत दिया कि आजीविका संवर्धन को लेकर लगने वाले फलों के पौधों के उपलब्ध करवाई जाने वाली जमीन के लिए ऐसे स्वयं सहायता समूह का चयन करें, जिनके सदस्यों के पास स्वयं की भूमि नहीं हैं. जिससे योजना का उद्देश्य सफल हो सके.
कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी विकास खण्डों में स्व सहायता समूहों को आजीविका संवर्धन के तहत फलदार पौधारोपण के लिए 350 हेक्टेयर शासकीय भूमियों का चिन्हांकन एवं सत्यापन किया जा रहा है. जिससे प्रत्येक विकासखंड में आजीविका समूह की महिलाओं को कम से कम 50 हेक्टर भूमि उपलब्ध करवाई जा सके. कलेक्टर ने बताया कि इस योजना के तहत चयनित स्व सहायता समूह की महिलाओं को 5 हेक्टर तक की भूमि उपलब्ध कराई जाएगी.