बड़वानी।कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने नर्मदा नदी के बढ़ते हुए जल स्तर से जलमग्न हो रहे क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही मौके पर उपस्थित एसडीएम एवं तहसीलदार को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं. इस दौरान डूब प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों से भी चर्चा की गई औप उन्हें तत्काल डूब क्षेत्र से बाहर जाने की सलाह दी गई.
कलेक्टर ने लिया नर्मदा के बढ़ते जलस्तर का जायजा, लोगों को दी ये सलाह
बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने नर्मदा नदी के बढ़ते हुए जल स्तर से जलमग्न हो रहे क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान डूब प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों से चर्चा करते हुए उन्हें तत्काल बाहर जाने की सलाह दी है.
बता दे कि, कलेक्टर वर्मा ने राजघाट पहुंचकर मार्ग पर जलमग्न हुई पहली पुलिया का निरीक्षण करते हुए मोटर बोट के माध्यम से नदी के जल स्तर का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम अंशु जावला एवं तहसीलदार राजेश पाटीदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
बता दे कि, नर्मदा नदी का जल स्तर फिलहाल 130 मीटर से उपर चला गया है. इस जल स्तर में सरदार सरोवर बांध भर गया है. जिसके चलते राजघाट के कुकरा में रह रहे कुछ लोगों के उपस्थित होने पर कलेक्टर ने उन्हें समझाते हुए कहा कि, वो बिना देरी किए हुए बाढ़ क्षेत्र से फिलहाल दूर चले जाएं.