बड़वानी। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के सुशासन अभियान के तहत माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर माफियाओं में हड़कंप है. वहीं तथाकथित लोग जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर आरोप- प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए कलेक्टर ने भू माफियाओं को चेतावनी दी है कि प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव में आकर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
कलेक्टर ने ईटीवी भारत से बात में साफ किया कि जिला प्रशासन द्वारा धार्मिक स्थलों व छोटी- मोटी अतिक्रमण की कारवाई नहीं की जा रही है. जबकि कुछ लोग धार्मिक स्थलों को हटाने के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. सुशासन अभियान के तहत प्रदेश में जिला पांच टॉप जिलों में चौथे नंबर पर है. वहीं अब तक कुल 40 करोड़ रुपए की सरकारी भूमि माफियाओं से मुक्त कराई गई है. कई भू माफिया के ऊपर कारवाई प्रस्तावित है.
जिले में 44 हजार वर्गमीटर शासकीय भूमि जो भूमाफियाओं के चुंगल में थी, जिसकी बाजार में करीब 40 करोड़ कीमत आंकी गई है, उसे मुक्त कराया गया है. कई ऐसे माफिया जो अवैध रूप से कॉलोनी के निर्माण में लगे है, जिन्होंने कृषि भूमि को भूखण्ड के रूप में बेचने व बिना डायवर्सन व प्रशासन से विकास की अनुमति नहीं ली है और ग्रामीण एवं शहरी प्लानिंग की अनुमति के बिना राजस्व की हानि पहुंचाने का काम किया है, ऐसे माफियाओं के खिलाफ चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.
8 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई शासकीय अधिकारी भी शामिल
सुशासन अभियान के तहत कुल 8 लोगों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है. जिसमे भूमाफियाओं के अलावा तत्कालीन एसडीएम ,तहसीलदार और पटवारी भी शामिल हैं. जिनके खिलाफ कोतवाली थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कलेक्टर ने कहा कि और भी ऐसे भूमाफिया और अधिकारी सामने आ रहे हैं, जिन्होंने शासकीय भूमि अवैध रूप से कब्जा किया है. अवैधानिक रूप से कॉलोनी काटने का कार्य तथा अन्य गतिविधियों में शामिल हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन की भूमाफियाओं पर लगातार की जा रही कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे.
लोग स्वेच्छा से हटा रहे अतिक्रमण पुलिस बल के बिना
जिले में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के सख्त प्रशासनिक तेवर के चलते भूमाफिया चिन्हित होने व नोटिस मिलने के बाद खुद ही उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाकर सरकारी जमीन मुक्त कर रहे हैं. प्रशासन भी बिना दबाव बनाए व पुलिस बल की मदद लिए आसानी से शासकीय जमीन मुक्त करवा रहा है. बड़े -बड़े माफियाओं से जमीने मुक्त कराने के बाद छोटी मोटी कार्रवाई की जाएगी.