मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने वन अधिकार अधिनियम के कार्यों का लिया जायजा, कोरोना की रोकथाम के लिए दिए जरूरी निर्देश - Barwani Collector

बड़वानी में दौरे पर निकले कलेक्टर अमित तोमर ने सेंधवा पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों का जायजा लिया. वहीं वन अधिकार अधिनियम के प्रकरणों के पोर्टल पर प्रदर्शित करने संबंधित कार्य की समीक्षा की. साथ ही विकासखंड के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

arwani Collector reviewed the preparations for the corona virus
बड़वानी कलेक्टर ने जिले का किया दौरा

By

Published : Jun 19, 2020, 4:48 AM IST

बड़वानी। बड़वानी जिले के सेंधवा दौरे पर पहुंचे कलेक्टर अमित तोमर ने स्थानीय अनुविभागीय कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कलेक्टर ने क्षेत्र में लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों की रोकथाम की व्यवस्थाओं और वन अधिकार अधिनियम के तहत दिए गए दावों को लेकर समीक्षा की.

कलेक्टर ने वन अधिकार अधिनियम के प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि शहर में कोरोना से अब तक 3 मौत हो चुकी हैं, जिले में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का 80 प्रतिशत है.

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कलेक्टर ने मेडिकल की दुकानों को भी लगातार हिदायत देने के लिए कहा है कि सर्दी, खासी और बुखार की दवाई लेने वालों की जानकारी प्रशासन को दें ताकि समय रहते जांच कर उनका इलाज किया जा सके. बैठक में एसडीएम घनश्याम धनगर भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details