बड़वानी। खरगोन-बड़वानी लोकसभा से बीजेपी के सांसद गजेंद्र पटेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपने अब तक के संसदीय कार्यकाल का ब्यौरा दिया. सांसद ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार को नागनाथ सरकार बताते हुए उनके एक साल के कार्यकाल को फेल बताया.
आदिवासी आरक्षित संसदीय खरगोन बड़वानी लोकसभा से निर्वाचित सांसद गजेंद्र पटेल ने बताया कि उन्होंने पहले सत्र में खरगोन-बड़वानी जिलों से होकर जाने वाली मनमाड़ रेल लाइन के लिए मांग के साथ ही मोबाइल टॉवर व नेटवर्क की समस्या का मुद्दा उठाया, जिसके बाद रिलायंस ने सर्वे शुरू किया.
सांसद गजेंद्र पटेल साख बात
जनजातीय वर्ग के लिए पट्टे, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, यूरिया की कमी, अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को 1 हजार करोड़ रुपए की सहायता केंद्र से दिलवाई. सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावितों के हित की प्रदेश सरकार द्वारा अनदेखी करने पर उनके हक की आवाज लोकसभा में उठाई.
प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा एक साल बेमिसाल बता कर जश्न मनाने पर सांसद ने एक साल फेल साल बताते हुए कमलनाथ सरकार को नागनाथ सरकार बताया, जिसने जनता को डंसा है, उन्होंने जनता के भोलेपन का लाभ उठाकर राज करने वाली ठग सरकार बताया. किसान कर्ज माफी, महिलाओं के स्व-सहायता समूहों के कर्ज माफी, वृद्धा पेंशन, बेरोजगारी भत्ते, पूर्व सरकार की जनहितैषी योजनाओं को बंद करने, सामूहिक विवाह की राशि बढ़ाई लेकिन लाभ नहीं दिया.
सांसद ने कहा कि नागनाथ की सरकार ने बीजेपी विधायकों व जनता के साथ मतभेद किया है. इतना ही नही सांसद गजेंद्र पटेल ने बड़वानी जिले से ही प्रदेश के गृहमंत्री बाल बच्चन को भी घेरते हुए कहा कि गृहमंत्री के गृहग्राम कांसेल सहित गृह जिले में हत्याएं, बालिकाओं के साथ दुष्कर्म, बलात्कार, लूटपाट की घटनाओं में इजाफा हुआ है.