बड़वानी। ईटीवी भारत में प्रमुखता से बेबस प्रवासी मजदूरों की खबर दिखाए जाने पर प्रशासन ने बिजासन स्थित महाराष्ट्र की सीमा का दौरा किया. जहां इंदौर कमिश्नर और आईजी ने संयुक्त रूप से महाराष्ट्र बॉर्डर पहुंचकर मजदूरों की घर वापसी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
घर जाने की जद्दोजहद करते मजदूर वरिष्ठ अधिकारियों के दौरे के चलते हड़कंप में आए प्रशासनिक अधिकारियों ने बेबस मजदूरों के लिए ताबड़तोड़ बसों की व्यवस्था की, जिससे जहां कल तक हजारों की तादाद में लोग परेशान हो रहे थे वहां आज इक्का-दुक्का लोग दिखाई दिए.
घर जाने की जद्दोजहद करते मजदूर प्रवासी मजदूरी की घर वापसी में मददगार बना ईटीवी भारत बिजासन सीमा पर बसों का भी अंबार लगा था. सुबह 11:00 बजे तक लगभग 6 हजार मजदूरों को बसों से पहुंचाने का दावा जिला प्रशासन ने किया है.
प्रवासी मजदूरी की घर वापसी में मददगार बना ईटीवी भारत गौरतलब है कि हाल ही में प्रवासी मजदूरों का जिले की महाराष्ट्र सीमा पर लगातार जमावड़े और उनकी बेबसी और घर जाने की जद्दोजहद को लेकर उठे दर्द को लगातार प्रमुखता से ईटीवी भारत ने दिखाया था. जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने बिजासन स्थित महाराष्ट्र की सीमा का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
प्रवासी मजदूरों का लगा जमावाड़ा