मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी: बैंककर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 105 - बड़वानी में कुल 105 कोरोना के मामले

बड़वानी में 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिनमें एक बैंककर्मी शामिल है. बैंककर्मी के पॉजिटिव होने के बाद बैंक को बंद कर दिया गया है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 105 हो गई है.

closed bank to prevent infection
संक्रमण के डर से बंद बैंक

By

Published : Jun 26, 2020, 9:29 PM IST

बड़वानी। जिले में 8 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है, इन मरीजों में एक बैंककर्मी भी शामिल है. रिपोर्ट आने के बाद से बैंक में हड़कंप मच गया है और बैंक पर ताले लगा दिये गए हैं. जिले में शुक्रवार को छह मरीजों ने कोरोना से जंग जीती जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, आज ठीक हुए मरीजों में 4 को जिला अस्पताल और 2 को इंदौर में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

जिले में अब कोरोना वायरस पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 105 हो गई है, इसमें से 74 लोग उपचार के बाद अपने घर वापस चले गये हैं, जबकि एक का उपचार इंदौर और 27 लोगों का उपचार बड़वानी के जिला अस्पताल में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिन 8 लोगों को रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है उनमें एक 85 वर्षीय बुजुर्ग और एक 22 वर्षीय युवक है वहीं एक 48 वर्षीय और एक 26 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव पाई गई है. शहर की एक कॉलोनी के 28 वर्षीय पुरुष, एक 30 वर्षीय महिला सहित दो अन्य पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिले में 8 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसके बाद अब कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 105 हो गई है, इसमें से 74 लोग इलाज के बाद अपने घरों को वापस चले गए हैं. जबकि 27 लोगों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है. जिन 27 लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है, उसमें से 24 बड़वानी में और 3 इंदौर में भर्ती हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details