मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लगवाएं कोरोना वैक्सीन- बाला बच्चन - Kisan Sangharsh Yatra in Barwani

बड़वानी में किसान संघर्ष यात्रा ट्रैक्टर और बाइक रैली के रूप में निकाली गई. इस रैली में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन भी शामिल हुए. उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा.

Kisan Sangharsh Yatra in Barwani
किसान संघर्ष यात्रा

By

Published : Jan 17, 2021, 11:02 PM IST

बड़वानी: मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेशाध्यक्ष रजनीश सिंह के नेतृत्व में बड़वानी में किसान संघर्ष यात्रा ट्रैक्टर और बाइक रैली के रूप में निकाली. इस रैली में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन भी शामिल हुए. मीडिया से चर्चा के दौरान बाला बच्चन ने वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा.

बड़वानी में किसान संघर्ष यात्रा

सबसे पहले देश व प्रदेश के मुखिया लगवाएं टीका

यात्रा के दौरान राजपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि किसानों के अधिकारों को लेकर तीन कृषि कानूनों के विरोध में रैली निकाली गई है. उन्होंने कहा, केंद्र सरकार तीनों कानून वापस ले. बाला बच्चन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के वैक्सीन नहीं लगवाने पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि देश भर में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं लेकिन हमारे देश और प्रदेश के मुखिया ने पहले टीका क्यों नहीं लगवाया, उन्होंने कहा कि सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री वैक्सीन लगवाएं.

जिले में किसान संघर्ष यात्रा की शुरुआत पाटी नाके से हुई जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुए सेगांव, रेहगुन, सजवानी, बालकुआ, तलवाड़ा बुजुर्ग से लोनसरा गांव पहुंची. लोनसरा में एक सभा आयोजित कर यात्रा का समापन किया गया. किसान संघर्ष यात्रा में पूर्व मंत्री बाला बच्चन, सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण रोचवानी, प्रदेश महासचिव प्रहलाद महावर तथा जिला कांग्रेस बड़वानी अध्यक्ष वीरेंद्र दरबार विशेष रूप से उपस्थित रहें. इसके अलावा बड़वानी नपा अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान, पूर्व नपा अध्यक्ष राजन मंडलोई, किसान नेता चंद्र शेखर यादव, सेवादल नेता विवेक शर्मा भी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details