मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरदार सरोवर बांध में ज्यादा पानी भरने से बन रहे भूकंप जैसे हालातः गृह मंत्री - सरदार सरोवर बांध

बड़वानी जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र में भूगर्भीय हलचल व धमाकों से कई गांवों के लोगों की नींद उड़ी हुई है. गृहमंत्री बाला बच्चन ने भी इन क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि गांवों में धमाके क्यों हो रहे हैं, इसकी जांच जल्द करवाई जाएगी.

गृहमंत्री बाला बच्चन

By

Published : Aug 29, 2019, 8:50 PM IST

बड़वानी।जिले के राजपुर विकास खंड के 8 से 10 गांव में इन दिनों डर का माहौल बना हुआ है. इन गांवों में 9 अगस्त से लगातार भूगर्भीय धमाकों के साथ भूकंप आ रहा है. इस तरह की घटना लगातार हो रही है. स्थानीय विधायक और प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने भी इन गांवों का दौरा किया है. कहा जा रहा है कि सरदार सरोवर बांध में ज्यादा पानी भरने की वजह से यहां भूकंप के हालात बन रहे हैं.

राजपुरु के कई गांवों में महसूस किए जा रहे भूकंप के झटके

इससे पहले इसकी गंभीरता देखते हुए कलेक्टर ने तकनीकी वैज्ञानिकों को पत्र लिखकर बुलाया था. इन वैज्ञानिकों ने कोई विशेष जांच नहीं की. जिससे भूगर्भीय हलचल और धमाकों के सही कारण का पता नहीं चला, लेकिन गांवों में भूगर्भीय तीव्रता बढ़ती जा रही है. भूगर्भीय वैज्ञानिक एमएस पठान का कहना है कि लगातार हो रही बारिश और आसपास के बड़े बांधों में जलभराव होने के चलते कहीं न कहीं इसके अंदर पानी का रिसाव हो रहा है और उसके साथ ही अंदर जो एयर है वह भी बाहर निकल रही है.

बाला बच्चन की सभा के दौरान भी महसूस किये गये झटके
क्षेत्रीय विधायक एवं गृह मंत्री ने भी इन गांवों का दौरा किया. जब संभा को संबोधिथ कर रहे थे तभी धमाके की आवाज सुनाई दी. जिसको लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराने की बात कर जल्दी ही इन धमाकों के होने के कारणों का पता लगाए जाने की बात कही. बाला बच्चन ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सरदार सरोवर बांध के चलते क्षेत्र में भूकंप जैसे खतरे उत्पन्न हो रहे हैं.

इन धमाकों से स्थानीय ग्रामीण भी डरे हुए नजर आ रहे हैं. पहले तो ये घटना ग्राम भमोरी, साकड, उमरिया, मंदिल, राजीव गांधी नगर, बिल्वा रोड में हो रही थी, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से इस घटना ने अपना दायरा बढ़ाते हुए पास के ही गांव हरिबड़ और नवलपुरा में भी पांव पसार दिए हैं. हालांकि, जबलपुर से आई वैज्ञानिकों की टीम ने इसे लोकल समस्या बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details