मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट के पांच आरोपी गिरफ्तार, 80 हजार की नकदी भी जब्त - ठीकरी पुलिस कर रही पूछताछ

बड़वानी जिले की ठीकरी पुलिस ने लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही आरोपियों के पास से 80 हजार की नकदी भी जब्त हुई है, फिलहाल ठीकरी पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है,

Barwani Police arrested accused of robbery
पुलिस के हत्थे चढ़े लूट के 5 आरोपी

By

Published : Sep 28, 2020, 4:51 PM IST

बड़वानी। जिले की ठीकरी पुलिस ने लूट के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ठीकरी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 पर कुछ दिन पूर्व सब्जी बेचकर लौट रहे पिकअप सवार से लूट की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस के हत्थे चढ़े लूट के 5 आरोपी

एसडीओपी ने बताया कि 24 सितंबर को करीब साढ़े सात बजे मनमाड महाराष्ट्र निवासी पिकअप वाहन से भोपाल से सब्जी बेचकर वापस लौट रहे थे. तभी एनएच 3 पर अज्ञात आरोपियों ने कार से पीछा कर वाहन रोक लिया. जिसके बाद बदमाशों ने 1 लाख 41 हजार रुपए डरा धमका कर लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद फरियादी ने ठीकरी थाने पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से खलघाट के पास धामनोद से 5 आरोपियों को धर दबोचा है. जिनके पास से करीब 80 हजार रुपए जब्त किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details