बड़वानी। जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस विभाग के संयुक्त नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बड़वानी में होने वाले मतदान को देखते हुए निकाला गया है.
किसे वार्निंग देने के लिए बड़वानी में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ? - बड़वानी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए बड़वानी प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला.
पुलिस द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च में करीब 630 पुलिसकर्मी और अधिकारी शामिल हुए. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया. जिससे बड़वानी विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान हो. फ्लैग मार्च में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक यांगचेन डोलकर भूटिया और एएसपी सुनीता रावत समेत सीआरपीएफ पुलिस बल शामिल रहा.
थाना प्रभारी राजेश यादव के मुताबिक पुलिस बल चुनाव खत्म होने तक जिले में रुकेगा. साथ ही निष्पक्ष चुनाव हो लोगों में कोई भय न हो और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो को चेतावनी के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया.