बड़वानी। इन दिनों नर्मदा के ऊपरी कछार में हो रही भारी बारिश के चलते नर्मदा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, वहीं कई जगह तो नर्मदा खतरे के निशान को भी छूने लगी हैं. सरदार सरोवर बांध के गेट नहीं खुलने से नर्मदा के तटीय इलकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है. ऐसा ही कुछ हाल है, बड़वानी के कई नर्मदा तटीय इलकों का, जहां धीरे-धीरे फसलें पानी में डूब रही हैं, तो कई जगहों में फसलें जलमग्न हो गई हैं, जिससे किसान को होने वाले नुकसान का बोझ बढ़ता जा रहा है.
फसलों को हुआ भारी नुकसान
नर्मदा किनारे खेतों में किसानों ने गेहूं, मक्का, ज्वार, गन्ना आदि फसल बोई थी, जो पानी में जलमग्न हो गई. वर्तमान में तेजी से नर्मदा का जलस्तर बढ़ रहा है, जो कि चरघाट में 126 मीटर से ऊपर पहुंच गया है. वही नर्मदा खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर बह रही है. पिछले साल बैक वाटर के चलते फसलों को नुकसान हुआ था. इस साल भी बारिश के पहले जल स्तर बढ़ने से किसानों के सिर पर खतरा मड़राने लगा है. खेतों में लगी कद्दू, भिंडी, चतरफली और ज्वार की फसल को नुकसान हुआ है.