मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी संगठन ने रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, वादाखिलाफी का लगाया आरोप - धरना प्रदर्शन

जागृत आदिवासी संगठन के बैनर तले बड़ी संख्या में जिले के आदिवासियों एकत्र होकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया.

आदिवासी संगठन ने रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Sep 23, 2019, 9:32 PM IST

बड़वानी। जिला मुख्यालय पर जागृत आदिवासी संगठन के बैनर तले बड़ी संख्या में जिले के आदिवासियों ने एकत्र होकर रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. आदिवासियों ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

आदिवासी संगठन ने रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

दरअसल अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति जो कि देशभर के 212 किसान संगठनों के संयुक्त मंच द्वारा किसानों की बदहाली तथा अन्य कृषि सम्बन्धी समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ अब सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. जिसके चलते जागृत आदिवासी दलित संगठन ने भी रैली निकाल कर अपना विरोध जताया.

संगठन का कहना है कि अतिवृष्टि से किसानों की दलहन और तिलहन की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. वही सर्वे का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ हैं. जिस पर उनकी मांग है कि प्रदेश सरकार अपने वादे के अनुसार कर्जमाफी के वादे को पूरा करें. गौरतलब है कि सरदार सरोवर बांध के चलते डूब से बाहर के किसानों की भी फसल बर्बाद हो गई है, जिनके लिए आदिवासी संगठन ने मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details