बड़वानी। कलेक्ट्रेट परिसर मेंजिला मुख्यालय पर जागृत आदिवासी दलित संगठन ने खारक बांध के डूब प्रभावितों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया, साथ ही संगठन ने प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास राशि दिए जाने की मांग की है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालिन धरना देने की बात कही हैं.जागृत आदिवासी दलित संगठन पिछले काफी वक्त से बुरहानपुर और बड़वानी में डूब प्रभावितों की आवाज उठाता रहा है.
खारक बांध के डूब प्रभावितों के समर्थन में दलित संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन - Khargone District Headquarters
बड़वानी जिला मुख्यालय पर जागृत आदिवासी दलित संगठन ने खारक बांध के डूब प्रभावित आदिवासियों के समर्थन में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया. संगठन डूब प्रभावित आदिवासियों के लिए पुनर्वास राशि की मांग की है.
जागृत आदिवासी दलित संगठन ने किया धरना प्रदर्शन
जागृत आदिवासी दलित संगठन से जुड़े सैकड़ों आदिवासियों ने कलेक्टर परिसर पर प्रदर्शन किया. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने भी खारक बांध से डूब प्रभावितों के पक्ष में निर्णय देते हुए पूर्व बीजेपी सरकार को राहत एवं पुनर्वास राशि देने का आदेश दिया था, लेकिन न तो पूर्व की सरकार ने डूब प्रभावितों की सुध ली और ना ही वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने. जिसके चलते 3 जिलों के आदिवासी संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे है.