मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानीः एटीएम कार्ड हैक कर जम्मू कश्मीर बैंक से निकाले हजारों रुपए - जम्मू कश्मीर

बड़वानी में एक महिला के साथ ATM के जरिये धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसमें महिला के बैंक अकाउंट से तीन बार में 25 हजार की राशि निकाली गई. पीड़िता के अनुसार उनके बैंक स्टेटमेंट में जम्मू कश्मीर से रुपए निकलना बताया गया है.

police during investigation
जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Nov 4, 2020, 1:29 PM IST

बड़वानी। जिले में जम्मू कश्मीर से एटीएम हैक कर 25 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इस मामले में कोतवाली थाने पर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता के अनुसार हैकर ने तीन बार एटीएम से राशि निकाली है.

ATM हैक कर ठगी

पेशे से शिक्षिका ममता भावसार को उनके मोबाइल पर तीन बार एटीएम से राशि निकलने सम्बंधित मैसेज आए, तो उनके होश उड़ गए क्योंकि एटीएम तो उनके पास था. रुपए निकलने पर उन्होंने बैंक से सम्पर्क किया. जहां से उन्हें थाने पर रिपोर्ट दर्ज करने की सलाह दी गई. जिसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की, जहां से उसे पता चला कि उनका एटीएम कार्ड किसी ने हैक कर 25 हजार निकाले हैं. पीड़िता के अनुसार उनके बैंक स्टेटमेंट में जम्मू कश्मीर से रुपए निकलना बताया गया है.

एटीएम का उपयोग बेटे ने किया, संदिग्ध व्यक्ति पर शंका
शिक्षिका ने बताया कि एटीएम पर उनका बेटा रुपए निकालने गया था. तब एक व्यक्ति वहां मौजूद था और बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड चलाने का तरीका बताते हुए ध्यान रख रहा था. महिला को शंका है कि उसी व्यक्ति ने एटीएम कार्ड का पिन देखकर कार्ड हैक किया है.

एटीएम पर रुपए निकालने के दौरान मौजूद संदिग्ध व्यक्ति ने पिन कोड देखकर महिला शिक्षिका का कार्ड हैक कर तीन बार एटीएम से राशि का आहरण कर लिया. मैसेज आने पर महिला को पता चला, वहीं बैंक स्टेटमेंट में उक्त राशि जम्मू कश्मीर से निकाली गयी है. जिस पर कोतवाली थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई हैं. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details