बड़वानी। जिले के उपवन मंडल पानसेमल ने यूको अनुभूति कैंप का आयोजन किया, जिसमें पानसेमल ब्लॉक की सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस दौरान छात्र-छात्राओं को वन संरक्षण और पर्यावरण सुधार हेतु प्रेरित किया गया.
यूको अनुभूति कैंप का आयोजन, विद्यार्थियों को कराया गया प्रकृति से अवगत
बड़वानी के उपवन मंडल पानसेमल में आयोजित अनुभूति कैंप में छात्र-छात्राओं को वन संरक्षण और पर्यावरण सुधार हेतु प्रेरित किया गया.
अनुभूति कैंप में छात्र-छात्राओं को वन भ्रमण कराते हुए विभिन्न वनस्पतियों, वृक्षों की प्रजातियों और उनके उपयोग से अवगत कराया गया. कार्यक्रम मां सरस्वती वंदना से शुरू होकर देर शाम पुरस्कार वितरण के बाद संपन्न हुआ. कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को वन संरक्षण और पर्यावरण के बारे में बताया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान प्राकृतिक संसाधनों से संबंधित 25 प्रश्नों पर आधारित एक परीक्षा का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरुष्कृत भी किया गया.
उप वन मंडल अधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर दो दिवसीय यूको अनुभूति कैंप का आयोजन किया गया है. जिसके प्रथम चरण में खेतिया-पानसेमल और द्वितीय चरण में निवाली-जोगवाड़ा क्षेत्र के छात्र छात्राओं को वन भ्रमण कराया जाएगा.