मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति न मिलने से नाराज छात्र,सहायक आयुक्त कार्यालय का किया घेराव - Badwani district

बड़वानी जिला मुख्यालय पर एसबीएन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गत वर्ष की छात्रवृत्ति और आवास भत्ता न मिलने के विरोध में सहायक आयुक्त कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया.

छात्रवृत्ति न मिलने से नाराज छात्र,सहायक आयुक्त कार्यालय का किया घेराव

By

Published : Jul 26, 2019, 9:11 PM IST


बड़वानीः जिला मुख्यालय पर एसबीएन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गत वर्ष की छात्रवृत्ति और आवास भत्ता न मिलने के विरोध में सहायक आयुक्त कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि गत वर्ष पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास भत्ते के लिए कुल 2202 आवेदन किए गये थे. जिनमें से 1856 आवेदन स्वीकृत हुए. ढाई करोड़ रुपयों से अधिक की राशि छात्रों के खातों में जमा होनी थी लेकिन अधिकांश छात्र अब भी छात्रवृत्ति से वंचित है. जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है.

छात्रवृत्ति न मिलने से नाराज छात्र,सहायक आयुक्त कार्यालय का किया घेराव
सत्र समाप्त होने के बाद भी कई बार ज्ञापन दे चुके छात्रों को पिछली बार सहायक आयुक्त विवेक पांडे ने 14 दिन में राशि मिलने और विलम्ब होने पर इस्तीफा देने की बात कही थी. छात्रों ने सहायक आयुक्त को इस्तीफे की बात याद दिलाते हुए कहा कि बिना विलम्ब किए आवास भत्ता एवं छात्रवृत्ति की राशि जमा की जाए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details