मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से पहले नगर पालिका ने कसी कमर, अनोखी प्रतियोगिता के चलते अमला कूदा नाले में

शहर में बारिश के समय नाले-नालियों में जल जमाव की स्थिति से निपटने के लिए नगर पालिका अमले ने एक अनोखी प्रतियोगिता रखी. इसके तहत उत्साहित कर्मचारियों ने तपती दोपहरी में भी दिनभर का काम कुछ घंटों में कर दिया और काफी समय से जमे पड़े नाले को साफ किया.

By

Published : Jun 3, 2019, 1:01 PM IST

नाले को साफ करते कर्मचारी

बड़वानी। बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या अक्सर देखने को मिल जाती है. इसके कारण कई दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं. लिहाजा शहर में बारिश के समय जल जमाव की स्थिति नहीं बने, इसके लिए नगर पालिका सीएमओ अपनी टीम के साथ शहर के बीचोंबीच कीचड़ और गन्दगी से भरी नालियों और नालों के लिए सफाई अभियान चला रहे हैं.

नाले को साफ करते कर्मचारी


नगर पालिका सीएमओ कुशल सिंह डोडवे ने कर्मचारियों के उत्साह को बनाए रखने के लिए प्रतियोगिता के माध्यम से जमादारों की टीम में मुकाबला कराया. प्रतियोगिता के तहत जमादारों की टीम के बीच मुकाबला हुआ. इस टीम ने तपती धूप में भी उत्साह से सफाई करते हुए अम्बेडकर वार्ड के नाले को जो सालों से जाम था, कुछ घंटों में साफ कर दिया. कुशलसिंह डोडवे ने जमादारों के काम की तारीफ करते हुए सभी को अपनी तरफ से ट्रॅाफी देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details