बड़वानी।सेंधवा विकासखंड अंतर्गत धनोरा चाचरीया मेन रोड पर चिथराई गांव में पुलिया के पास पेड़ पर युवक अताराम ने फांसी लगा ली. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शराबी युवक ने पेड़ पर लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - Dhanora Chacharia Main Road
बड़वानी जिले के सेंधवा विकासखंड अंतर्गत धनोरा चाचरीया मेन रोड पर चिथराई गांव में पुलिया के पास एक पेड़ पर युवक अताराम ने फांसी लगा ली.
चाचरीया चौकी के एएसआई भूपेंद्र राठौर ने बताया कि दोपहर मृतक युवक के पिता मांगीलाल बारेला ने बताया कि उसका बड़ा लड़का अताराम दोपहर एक बजे चिथराई स्टेशन पर दिखाई दिया था. वहीं दोपहर दो बजे पुलिया के पास आम के पेड़ पर फांसी पर लटका मिला.
मृतक के पिता ने बताया कि मृतक अताराम परिजनों से और गांववालों से शराब पीकर आए दिन झगड़ा करता था, वो शराब पीने का आदी था. साथ ही उसने पत्नी से झगड़ा किया था. जब परिजन उसे समझाते थे तो वो एक ही बात कहता था कि किसी दिन फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर लूंगा.