मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी मंडी कर्मचारियों की हड़ताल जारी, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बड़वानी में मॉडल एक्ट के विरोध में हड़ताल पर बैठे मंडी कर्मचारियों ने गुरुवार को रैली निकालकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, मांगें पूरी नहीं होने पर अनशन किया जाएगा.

Agriculture market workers strike continues
मंडी कर्मचारियों की हड़ताल जारी

By

Published : Oct 1, 2020, 10:29 PM IST

बड़वानी। मॉडल एक्ट के विरोध में मंडी कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. जहां बड़वानी जिले की मंडी कर्मचारियों ने शहर में रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में मॉडल एक्ट को वापस लेने और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

जिले में संयुक्त संघर्ष मोर्चा मंडी बोर्ड और मंडी समिति कर्मचारी एकता संघ द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों से नारेबाजी करते हुए रैली निकली. कर्मचारियों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर वेतन भत्तों में वृद्धि और लागू मंडी एक्ट में संशोधन करने की मांग की है. कर्मचारियों का कहना है कि, यदि जल्द से जल्द मांग पूरी नहीं की जाती है तो 2 अक्टूबर गांधी जयंती से जिले भर में मंडी कर्मचारियों द्वारा अनशन शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details