मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'सरकारी चाबुक' की मार से बेहाल रेत माफिया, अवैध परिवहन में लगे 21 वाहन जब्त - Action on sand muffins in Barwani

जिला प्रशासन ने खनिज माफिया के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है, जिसके चलते तीन स्थानों पर टीम ने कार्रवाई कर अवैध परिवहन करने वाले 21 वाहन सहित दो बाइक भी जब्त किया है.

Administrative staff took action against sand mafias in barwani
बड़वानी में रेत मफियों पर कार्रवाई

By

Published : Dec 23, 2019, 12:44 PM IST

बड़वानी। राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़वानी, पाटी और सेंधवा में रेत और गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए 21 वाहन जब्त किया है, इस कार्रवाई में दो बाइक भी पकड़ी गई है. खनन माफिया पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर रेत के अवैध परिवहन में लगे वाहनों को जब्त किया है.

बड़वानी में रेत मफिया पर कार्रवाई

जिला मुख्यालय पर एसडीएम बड़वानी की टीम ने अवैध रेत से भरे छह डंपर, एक ट्रैक्टर और दो बाइक जब्त की है. वहीं सेंधवा एसडीएम ने रेत और गिट्टी से भरे हुए सात ट्रैक्टर पकड़ा है, जबकि पाटी में तहसीलदार ने अवैध मुरम से भरे सात ट्रैक्टर जब्त किया है. बड़वानी एसडीएम ने बताया कि इस कार्रवाई में 25 से 30 पटवारी और इतने ही पुलिस जवानों की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details