मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन से रतलाम पहुंचेंगे बड़वानी के 1050 मजदूर. जिला प्रशासन बसों से पहुंचाएगा घर

गुजरात से मजदूरों की वापसी का सिलसिला जारी है. इसी दौरान करीब 1050 लोग ट्रेन के जरिए गुजरात से रतलाम तक पहुंचेंगे, जिन्हें बसों के माध्यम से जिले में लाने की व्यवस्था की जा रही है.

By

Published : May 6, 2020, 5:41 PM IST

migrant workers
मजदूरों की वापसी का सिलसिला जारी

बड़वानी। काम की तलाश में मजदूरी के लिए जिले से पलायन कर गए लोगों के वापस आने का सिलसिला लगातार जारी है. जानकारी के मुताबिक जिले से ज्यादातर कई मजदूरी की तलाश में गुजरात गए थे, जो लौटने रहे हैं. इनमें से करीब 1050 लोग ट्रेन के जरिए गुजरात से रतलाम तक आने वाले हैं. जिन्हें बसों के माध्यम से जिले में लाने की व्यवस्था की जा रही है, उससे पहले सभी को खाना खिलाकर, उनकी स्क्रीनिंग भी की जाएगी.

मजदूरों की वापसी का सिलसिला जारी

ये भी पढ़ें-वंशवर्ती समाज के मजदूरों की गुहार, हमारी पुकार भी सुनो सरकार...

जिला कलेक्टर अमित तोमर ने बताया कि, स्थानीय निजी स्कूल प्रांगण में इन लोगों को बस से उतारकर उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके बाद उन्हें भोजन कराकार उनके गांव बसों के जरिए छोड़ने की व्यवस्था भी की गई है. नायब तहसीलदार दर्शिका मोयदे ने बताया कि, गुजरात से आने वाले लोगों के लिए अलीराजपुर जिले की सीमा तक बस भेजकर लाया जा रहा है. इसके अलावा उनकी जांच कर घर भेजा रहा है.

ये भी पढ़ें-सूरत से हरदा आए मजदूर, क्वॉरेंटाइन सेंटर को बनाया घर जैसा...

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते टोटल लॉकडाउन की स्थिति में देश भर से पलायन कर दूसरों जिलों में गए मजदूरों की अब घर वापसी हो रही है. लोग छोटे-छोटे बच्चों के साथ बसों में सफर कर अपने-अपने गांव के लिए लौट रहे हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details